Ayodhya: रंगभरी एकादशी पर नागा साधुओं ने खेली होली, रामनगरी के मंदिरों को दिया गया होली का आमंत्रण

अयोध्या के रामनगरी में होली का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। अयोध्या के 6 हजार मंदिरों में साधु-महंत ठाकुर जी के साथ रंग-गुलाल की होली खेलते हैं। साथ ही नागा साधुओं के नेतृत्व में जुलूस भी निकाला जाता है। रामनगरी में फाल्गुन एकादशी यानि रंगभरी एकादशी से होली का त्योहार शुरू हो जाता है। साधु-महंत अपने मंदिरों के ठाकुर जी के विग्रहों से रंग-गुलाल की होली खेलते हैं। होली का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमानगढ़ी पर नागा साधुओं ने जमकर होली खेली करतब दिखाए और रामकोट की परिक्रमा भी की।
आपको बात दे कि, अवध में होली खेले रघुबीरा भगवान् राम के बारे में होली के ख़ास अवसर पर गाए जाने वाले उत्तर प्रदेश के इस ख़ास गीत को सुन कर अवध में खेली जाने वाली होली के स्वरूप और परम्परा का भान हो जाता है। अयोध्या में होली के कई रंग दिखते है। लेकिन रंगभरी एकादशी पर नागा साधू संत की माने तो इस दिन वह किसी और के साथ नहीं बल्कि साक्षात् भगवान श्री राम और हनुमान जी महाराज के साथ ही होली खेलते है और इस अवसर पर हनुमान गढ़ी के पवित्र निशान के साथ होली के उल्लास में रंग गुलाल खेलते साधू संत करतब दिखाते साधू संत बजे गाजे की धुन झूमते पंचकोसी परिक्रमा भी करते हैं।
नागा साधु समाज के संत महंत हनुमान जी के बाल्य रूप विग्रह को अबीर गुलाल चढ़ा कर उनसे प्रतीकात्मक होली खेल कर पूरे मंदिर में ढोल नगाड़े के साथ मस्ती करते हैं। हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास जी महाराज के कृपापात्र शिष्य हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य मानस मर्मज्ञ डा महंत महेश दास ने बताया कि रंगभरी होली हनुमानगढ़ी का विशेष पर्व है। इसमें मंदिर के सैकड़ों नागा साधुओं की मंडली हनुमानजी जी के प्रतीक व मंदिर के चिह्न को लेकर गाजे-बाजे के साथ हनुमानगढ़ी से जुलूस निकाल कर सड़कों पर साधुओं की टोली निकलती है।
बता दे की, हनुमानगढ़ी के शीर्ष श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज के उत्ताराधिकारी संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास के नेतृत्व में कार्य वाहक अध्यक्ष पुजारी हेमंत दास सौकड़ों नागा साधुओं की अगुवाई करते हुए होली का अबीर गुलाल मंदिर मंदिर लगाते हुए पूरे पंचकोसी में होली का नगाड़ा बजा दिया। संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने बताया कि आज रंगभरी एकादशी पर हनुमानगढ़ी पर आज निशान का पूजन किया गया इसके बाद यहां से रंग खेलते हुए पंचकोसी परिक्रमा पर नागा साधु निकलते हैं इस दौरान मार्ग में पढ़ने वाले मंदिरों में भगवान के साथ अबीर गुलाल लगाते होली खेलते हुए परिक्रमा किये।
पुजारी हेमंत दास ने बताया कि रंगभरी एकादशी की तिथि से ही अयोध्या के 6 हजार मंदिरों में होली शुरू हो जाती है। उन्होंने बताया रंगभरी होली के आयोजन का मुख्य स्थल यहां की हनुमानगढ़ी है। जहां हनुमान लला की सिद्ध पीठ स्थापित है।पुजारी दिगपाल दास, देवेश दास, अभिषेक दास, रजत दास, राजीव रंजन, कृष्ण कांत दास, शिवम , अभय दास, विराट दास, मोहन दास सहित बड़ी संख्या में संत साधक मौजूद रहें।